CCTV का फुल फॉर्म क्या होता है? सीसीटीवी

जानिए क्या होता है CCTV? क्या आप सभी CCTV फुल फॉर्म के बारे में जानते है? अगर नहीं तो इस पोस्ट से आप सभी को CCTV के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी


CCTV का full form है “Closed Circuit Television” यह एक ऐसा Cameras होता है जो हर समय निगरानी करने के लिए Use में लिया जाता है, इसे किसी ऐसी जगह जैसे, Main Gate या किसी Office में लगाया जाता है जहाँ से लोगों पर निगरानी रखने की आवश्यकता होती है, CCTV कैमरा एक Computer Server से जुड़ा होता यह कैमरा इसके सामने होने वाली प्रत्येक हल-चल को Record करता है और Main Server Computer को भेजता रहता है और Main Computer इसकी प्रत्येक Recording को अपनी Hard-disk में Save कर लेता है, जब कभी इस रिकॉर्डिंग की जरुरत होती है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो यह Live चलता है इसे आप Live भी देख सकते है, पर यदि आपके कैमरे के सामने किसी प्रकार की दुर्घटना हुई है और उस वक्त आप वहां नहीं थे तो Recording की Help से आप उसे भी देख सकते है. यही होता है CCTV का कमाल!

Full form of CCTV or CCTV Full form – Closed Circuit Television

सीसीटीवी Live Cameras

यह सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछा जाता है, की CCTV का फुल फॉर्म क्या होता है। CCTV Cameras आज के ज़माने की जरुरत बन गया है आज आप कहीं भी चले जाएँ चाहे, वो कोई ऑफिस हो, स्कूल हो या कोई पार्क, सिनेमा घर हर जगह आप को CCTV लगा मिलेगा। जो हर गतिविधि को अपने कंप्यूटर सर्वर में रिकॉर्ड करता रहता है उसको ऑपरेट करने वाले सभी गतिविधियों पर ध्यान रखकर नजर बनाये रहते है। कोई भी घटना होने पर तुरंत जानकारी मिल जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

CCTV Surveillance System Installation

1080P Wireless Outdoor IP Security Camera with Night Vision

Schematic CCTV Camera Installation Wiring Diagram